Site icon NewSuperBharat

थानाकलां में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, वीरेंद्र कंवर फहराएं तिरंगा

ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में 76वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आगाज़ प्रातः 11 बजे तिरंगा ध्वज फहराने के साथ होगा। इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर एमसी पार्क शहीद स्मारक ऊना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।

 राघव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाली मार्च परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों के अलावा स्थानीय विद्यालयों के एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास, एकीकृत बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य व जल शक्ति विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी। समारोह को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय विद्यालयों तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग से जुडे़ कलाकारों द्वारा अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि समारोह के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, खंड विकास अधिकारी ऊना रमनबीर सिंह चौहान, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां के प्रधानाचार्य संजीव पराशर सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version