अंडर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पाठशाला भडोली कोहला (ज्वालाजी) में
बैजनाथ, (दीपिका सूद ):
अंडर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली कोहला (ज्वालाजी) में हुआ। जिसमें बैजनाथ खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के बच्चों ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बैजनाथ खंड का प्रतिनिधित्व किया। इसमें इस पाठशाला की लड़कियों प्रीति, नैंसी, कशिश, और काजल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बैजनाथ खंड को प्रथम स्थान दिलाया और ट्राफी अपने नाम की। स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप कोल ने बताया कि हाल ही में अंडर 14 छात्र वर्ग में भी हिमांशु और अरुण ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यह दोनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं।