Site icon NewSuperBharat

जिला स्तरीय गीता महोत्सव, 2022 का आगाज शुक्रवार से

फतेहाबाद / 1 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सौजन्य से 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक स्थानीय पंचायत भवन प्रांगण में जिला स्तरीय गीता महोत्सव, 2022 का आयोजन होगा। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, आजादी के अमृत महोत्सव में हरियाणा का योगदान, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद और विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला स्तरीय गीता महोत्सव, 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पंचायत भवन परिसर में आयोजित होने वाले गीता महोत्सव में दो दिसंबर को सुबह 10 बजे सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी। इसी दिन दोपहर को फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।

इस कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम के तहत 4 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे के इस कार्यक्रम में रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा मुख्य अतिथि होंगे और शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर वापिस पंचायत भवन में पहुंचेंगी। कार्यक्रम के तहत 4 दिसंबर को सायं साढ़े 3 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि तीनों दिन प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि गीता के प्रचार-प्रसार को जन-जन और घर-घर तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवत गीता हमें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। युवाओं के लिए यह चेतना जागरण का माध्यम बनेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शनी में विभागों की योजनाओं को उजागर किया जाएगा, वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

आगंतुक इन उत्पादों को खरीद भी सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा श्रीमद् भगवत गीता सार पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर सेमिनार में प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा गीता का हमारे जीवन में महत्व व इसके सार बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने विभाग और जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी दी और बताया कि तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम शालिन और भव्यता से परिपूर्ण होंगे।

Exit mobile version