ऊना / 03 नवंबर / एनएसबी न्यूज़
देहलां स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में आज जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विशेष आलोंपिक भारत, बंगाणा के प्रभारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां योगराज ने किया।
प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें 50 व 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, सॉफट बाल, गौला फैंकना, लेमन रेस, बुची, म्मयूजिकल चेयर गेम व एकल गीत, एकल नृत्य, जैसी प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य योगराज ने समाज के समस्त वर्गों से आहवान किया कि हमें दिव्यांग बच्चों के प्रति अपनी सदभावना रखते हुए उनके विकास में अपनी-2 भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये।इस अवसर पर विभिन्न स्कलों के विशेष अध्यापक, ज्यूरी के सदस्य अश्वनी कुमार डीपीई, सुशील शर्मा पीईटी, मनीश पटयाल, समन्वयक महेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, राज कुमार, ललित मोहन, शुभ लता, प्रतिपाल सिंह सहित प्रशिक्षु अध्यापक मौजूद रहे।