Site icon NewSuperBharat

चंबा में जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

चंबा / 30 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

जिला स्तरीय समन्वय  एवं समीक्षा समिति की बैठक आज यहां उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।उपायुक्त ने जिले में जमा ऋण अनुपात को बढ़ाने के लिए  सब कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए । उन्होंने जमा ॠण अनुपात को बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार करने तथा नियमित अंतराल पर इसका विश्लेषण करने को भी कहा ।

उन्होंने सरकारी योजनाओं के तहत प्रायोजित  ऋण प्रस्तावों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कृषि व एम एस एम ई के तहत ऋण से संबंधित मामलों को बढ़ाने पर जोर दिया । उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रायोजित ऋण प्रस्तावों की सूची एलडीएम को भी भेजी जाए ताकि इसकी निगरानी  बेहतर रुप से की जा सके ।

बैठक में उपायुक्त ने युवाओं में स्वरोजगार व उधमिता विकास में अभिनव विचारों को व्यवहारिकता प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा । उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्रवाई आरंभ करने के भी निर्देश दिए । जिले में किसानों को कैश मुक्त बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से निदान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

इस अवसर पर प्रबंधक लीड बैंक भूपेंद्र सिंह ने बैठक में अवगत करवाया कि जिले में 30 सितंबर तक जमा धन राशि लगभग 44 करोड जबकि ऋण राशि लगभग 13 करोड़ रही ।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने  नाबार्ड के तहत पोटेंशियल लिंक्ड प्लान का भी विमोचन किया । उपायुक्त ने प्रबंधक लीड बैंक को इस प्लान की जानकारी विभिन्न बैंकों को देना सुनिश्चित करने व अगले वित्त वर्ष के दौरान वार्षिक क्रेडिट प्लान बनाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड रविदास के अलावा एलडीओ रिजर्व बैंक इकाई शिमला स्वर ग्रोवर भी मौजूद रहे।

Exit mobile version