January 9, 2025

आदित्य नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक आयोजित

0

शिमला / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक आयोजित हुई ।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जिला के सभी पात्र आवेदकों को लाभांवित किया गया है ।  उन्होंने बताया की आज की बैठक में भी समिति ने 89 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है।उपायुक्त ने बताया कि जिला में 2022- 23 में 300 मामलों का लक्ष्य रखा गया है और 4.5 करोड़ वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है।   

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता की राह अपनाएं,विशेषकर कृषि उद्यान सेक्टर में,  पिक अप टिपर जेसीबी, पोध नर्सरीज, उन्नत बीज तैयार करने के साथ साथ उपयोगी महीनरी खरीदना शामिल है, जिससे ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार की राह अपनाने में मदद मिल सके।आदित्य नेगी ने उद्योग एवं बैंकों के प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाने की अपील की ताकि ग्रामीण युवाओं को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा सके और स्वरोजगार की राह अपना सके। 

इससे पूर्व इस बैठक का संचालन मुख्य प्रबंधक उद्योग विभाग योगेश गुप्ता ने किया और योजनाओं की विभिन्न बारीकियों से बैंक के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया।इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अजब कुमार नेगी, उप निदेशक उद्यान कर्म सिंह वर्मा, अग्रिम जिला प्रबंधक भीमादत्त, प्रबंधक डीआईसी सन्नी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *