January 11, 2025

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने संगड़ाह में युवक मंडलों के लिए लगाया विशेष जागरूकता शिविर

0

नाहन / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आज विकास खण्ड संगडाह के अंतर्गत आने वाले युवक मंडलों के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, माधवी सिंह ने युवक मंडल के सदस्यों को कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया व नशे से दूर रहने व यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को एन० डी० पी० एस० एक्ट, एम० बी० एक्ट तथा अन्य अधिनियमों के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

माधवी सिंह ने युवक मंडलों से हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता लेने बारे आम जनता तक पहुंचाने बारे अनुरोध किया गया। इस शिविर में युवाओं को केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस शिविर में संगड़ाह खण्ड के 10 युवक मंडलों के सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के प्रधान व उप प्रधानों, नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस शिविर में कुल 140 लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *