पीपीपी में जन्मतिथि सत्यापन के लिए ज़िला को मिला चालीस हज़ार का डाटा
फतेहाबाद / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
परिवार पहचान पत्र में 55 वर्ष उम्र से अधिक के नागरिकों के लिए जन्म तिथि के दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग ने जिला के नागरिकों का डाटा भेजा हैं। मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा कुल 40862 नागरिकों का डाटा फतेहाबाद जिले में भेजा गया है। इस डेटा का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त डेटा की लिस्ट ज़ोन के अनुसार बीडीओ, संबंधित वार्ड सचिव से सांझी की गई हैं ताकि वे संबंधित क्षेत्र के गांव/वार्ड के ग्राम सचिव/मुखिया/पार्षदों द्वारा नागरिकों को कैंप लोकेशन पर भेज सके।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में कमियाँ दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंप में नागरिक अपने डाटा को सत्यापित करवा सकते हैं। रविवार को भी ज़िला में अनेक बूथों पर ये कैम्प आयोजित किए गए हैं। किस – किस क्षेत्र में कितने नागरिकों का डाटा जन्म तिथि सत्यापन के लिए भेजा गया है :-भट्टू कलां ब्लॉक -4262भुना ब्लाॅक -3186भुना एमसी -1292फतेहाबाद ब्लॉक -6577फतेहाबाद एमसी -5339जाखल ब्लॉक -1560जाखल एमसी -972नागपुर ब्लॉक -2763रतिया ब्लॉक -3938रतिया एमसी -2035टोहाना ब्लॉक -4905टोहाना एमसी -4065अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए निम्न में से किसी एक दस्तावेज को नागरिक अपने साथ कैंप में जरूर लेके आये।
उन्होंने बताया कि नागरिक जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र के साथ स्कूल रिकॉर्ड की कॉपी, 2017 से पहले का वोटर कार्ड, दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट से जन्मतिथि ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सत्यापन का कार्य टीम लीड और ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा। डीईओ और बीईओ टीम लीड की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । डीएम (सी एस सी) ऑपरेटरों की उपस्थति जांच करेंगी और क्रीड जिला मैनेजर, प्रोग्रामर, डीईओ और सभी जोनल मैनेजर 16-18 दिसंबर फील्ड में दौरे पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि डाटा सत्यापन से नागरिक हरियाणा सरकार द्वारा मिलने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।