Site icon NewSuperBharat

सहकारी सभाओं के सचिव एवं विक्रेताओं सहित जिला खाद्य आपूर्तिनियंत्रक के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

ऊना / 22 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना के हाल में सहकार भारती के पदाधिकारियों द्वारा सहकारी सभाओं के सचिव एवं विक्रेताओं सहित जिला खाद्य आपूर्तिनियंत्रक के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेशके राज्य सदस्य पंकज सहोड़ एवं जिला परिषद रायपुर सहाेड़ा ने मुख्य रूपसे शिरकत की। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहकार भारती एवंउपाध्यक्ष सहकार भारती हिमाचल संतोष सैनी विशेष रूप से मौजूद रही। जिलाखाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से खाद्य पूर्ति विभाग से फूड सप्लाईऑफिसर राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। जिलापरिषद पंकज सहोड़ ने बताया कि काेरोना संकट की घड़ी में कोविड-19 कीमहामारी में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर दिए जाने वालेराशन को लोगों तक घर-घर पहुंचाने वाले डिपो होल्डर व सहकारी सभाओं केसचिवों का विशेष योगदान रहा। क्योंकि कुछ सहकारी सभाओं एवं डिपो होल्डरद्वारा इस महामारी में अपनी जेब खर्च से कर भी राशन को लोगों के घर तकपहुंचाया गया है।

यह लोग भी अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह महामारी मेंईमानदारी से सेवाएं देते रहे। इसमें विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग एवं जिलानियंत्रक व जिला अधिकारी, निरीक्षक, लोगों, सहकारी सभाएं का भी अहम रोलरहा। सहकार भारती के माध्यम से सरकार से मांग की है कि महामारी से लड़नेवाले डिपो होल्डर, सहकारी सभाओं सचिवों को भी कोरोना योद्धाओं में शामिलकिया जाए। वहीं इस संकट काल में दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपये के बीमायोजना के तहत लाने का प्रावधान हाे।  ताकि इन लोगों का हौसला भी बड़े औरयह इमानदारी से आगे भी कार्य करते रहें।  सहोड़ ने कहा कि सहकार भारती केमाध्यम से जिला के सभी खंडों में कोविड-19 के समय कार्य करने वाले लोगोंके आगे भी सम्मानित किया जाएगा। संतोष सैनी ने भी इन योद्धाओं को सरकारसे बीमा के तहत लाने की मांग पर सहमति जताई। इस मौके पर सहकार भारतीविभाग की ओर से पंकज सहोड़, संतोष सैनी, डीओ रतन बेदी, अधीक्षक मनमोहनसिंह, खाद्य पूर्ति विभाग से फूड सप्लाई ऑफिसर राजीव शर्मा, निरीक्षकदीपक शर्मा और सहकारी कर्मचारी यूनियन से मुकेश शर्मा, बृजलाल गौतम,रविंद्र शर्मा, प्रमोद राणा, बीरवल, राजकुमार, शशि पाल, बलवंत सैनी, सतीशकुमार, मोहित, विजय आंगरा, तिलक राज, राजेश, अरुण कुमार, महेंद्र पाल वअन्य डिपो होल्डर सहित सहकारी सभाओं के सचिव भी मौजूद रहे।

Exit mobile version