January 10, 2025

जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला फतेहाबाद को किया गया सम्मानित

0

फतेहाबाद / 3 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला फतेहाबाद के सभी घरों में हरियाणा प्रदेश की तरफ से जल जीवन मिशन में ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने पर व बेहतरीन कार्य करने के लिए फतेहाबाद जिला को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सम्मानित किया गया।

इस उपलक्ष्य पर जिला फतेहाबाद से अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी अजय चोपड़ा, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता डॉ. जसवंत सिंह, जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली, खंड संयोजक मदन लाल ने पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यालय पंचकूला से जल एवं सहायक संगठन के मुख्य अभियंता व निर्देशक राजीव व राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *