चंबा / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।उपायुक्त डीसी राणा ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को ठोस कचरा ,पुराना एवं प्रत्यक्त कूड़ा-कचरे और निर्माण अपशिष्ट के निवारण के प्रति लोगों में जागरूकता गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बायो वेस्ट प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , क्षेत्रीय कार्यालय चंबा द्वारा जिला स्तरीय एकल उपयोग प्लास्टिक कार्य योजना के बारे में अवगत कराया गया।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।