Site icon NewSuperBharat

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने किया अर्की स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

सोलन / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज अर्की में स्थित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ई.वी.एम और वी.वी.पैट मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग में सुरक्षा के पुक्ता इतज़ाम किए गए है। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम को 24 घण्टें सुरक्षा प्रदान करने के लिए त्री-स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है जिसमें सुरक्षा के मुख्य घेरे में केन्द्र सशस्त्र पुलिस बल, दूसरे घेरे में हिमाचल प्रदेश की शस्त्रों से लैस पुलिस बल तथा तीसरे घेरे में ज़िला पुलिस बल तैनात किए गए हैं। स्टांग रूम की निगरानी के दृष्टिगत सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगाए गए है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने प्रवास के दौरान बातल तथा शालाघाट में उचित मूल्य की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक अर्की राम स्वरूप शर्मा भी उपस्थित थे।

Exit mobile version