Site icon NewSuperBharat

जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने शतायु मतदाताओं को किया सम्मानित

हमीरपुर / 1 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हमीर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने 7 शतायु मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के 10 मतदाताओं को सम्मानित किया तथा उन्हें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश पत्र भी प्रदान किया। उपायुक्त ने सभी वरिष्ठ मतदाताओं से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।  

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि  वरिष्ठ मतदाताओं ने कई चुनावों में अपने मत का प्रयोग करके लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वरिष्ठ मतदाता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग घर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं।

जिसके लिए उन्हें फार्म 12 घ भरना होगा जो कि संबंधित बीएलओ द्वारा उनको प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर सहायक आयुक्त पवन कुमार, तहसीलदार अशोक पठानिया, नायब तहसीलदार चुनाव राजेश कौंडल और दीपक महाजन तथा जिला निर्वाचन कार्यलय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version