Site icon NewSuperBharat

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज 65-जुब्बल कोटखाई उप-चुनाव के तहत जुब्बल कोटखाई में विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर वेबकास्टिंग, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शिमला / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज 65-जुब्बल कोटखाई उप-चुनाव के तहत जुब्बल कोटखाई में विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर वेबकास्टिंग, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए विशेष रूप से कोविड-19 विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना निश्चित तौर पर करने के लिए गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केन्द्र में जाकर सभी सफाई व्यवस्था तथा स्वच्छ शौचालय, पीने की पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी प्राप्त की।


उन्होंने गुम्मा, पड़शाल, टाहु, डुमेहर एवं अन्य मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्था जांची।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला डाॅ. मोनिका भटुंगरू, तहसीलदार कोटखाई कैलाश कौंडल, खण्ड विकास अधिकारी करण सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version