Site icon NewSuperBharat

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी दी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में बीते कल 07 नवंबर 2022 तक 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं शारीरिक रूप से अक्षम अनुपस्थित मतदाताओं के 4660 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त किए गए है। जिसमे विस क्षेत्र चौपाल से 304, विस क्षेत्र ठियोग से 915, विस क्षेत्र कुसुंपती से 398, विस क्षेत्र शिमला शहरी से 254, विस क्षेत्र शिमला ग्रामीण से 544, विस क्षेत्र जुब्बल कोटखाई से 847, विस क्षेत्र रामपुर से 650 एवं विस क्षेत्र रोहड़ू से 748 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए है।

उन्होंने कहा कि जिला के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता एवं शारीरिक रूप से अक्षम कुल 18113 मतदाता है, जिनके लिए अब तक कुल 4984 पोस्टल बैलेट जारी किए गए है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला में आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं को 11 बैलट पेपर जारी किए गए है जिसमे से अब तक 10 बैलट मत प्राप्त किए जा चुके है।

Exit mobile version