February 23, 2025

नशाखोरी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन चलाएगा विशेष मुहिम : डीसी

0

झज्जर / 3 फरवरी / न्यू सुपर भारत

 डीसी श्यामलाल पूनिया ने कहा है कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत बहुत गंभीर समस्या है। समय रहते इसका समाधान करने की जरूरत है। हमारे देश का भविष्य नशे से दूर रहे, इसके लिए सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में नशाखोरी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिला को नशामुक्त करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारे देश का भविष्य बच्चे और युवा अनमोल धरोहर हैं। निजी तौर पर कोई भी परिजन अपने बच्चे को नशे से दूर रखना चाहता है। यही सोच सभी बच्चों के लिए विकसित करने की जरूरत है। नशे के मामले में जन जागरण होना चाहिए।

समाज के जिम्मेदार लोगों को अपना कर्तव्य समझते हुए नशे के खिलाफ कार्य करना होगा तभी हम अपने बच्चों को नशे से दूर रख पाएंगे। जिला प्रशासन पुलिस व अन्य विभागों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाने जा रहा है। सभी जिलावासियों को इस मुहिम के साथ जोड़ना होगा।

एसपी वसीम अकरम ने कहा कि नशा बेचने वालों पर कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है। इसके बिना नशे पर लगाम लगाना मुश्किल है। जब तक सूचना तंत्र मजबूत नहीं होगा तब तक नशा बेचने वालों पर कार्यवाही कर पानी संभव नहीं होता है। ऐसे में सभी विभागों को ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर जागरूकता फैलानी होगी और लोगों साथ लाना होगा।

पुलिस विभाग भी जल्द ही नशे से संबंधित जानकारी देने के लिए एक नंबर जारी करेगा, जिस पर कोई भी व्यञ्चित फोन करके नशे के व्यापार की सूचना दे सकेगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। साथ ही जिला में इच्छुक लोगों को नशे के खिलाफ मुहिम से जोड़कर वालंटियर बनाया जाएगा और सभी मीडिया माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

एडीसी जगनिवास ने बैठक में कहा कि इस मुहिम में पंचायत के सदस्यों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों काफी सहायक हो सकते हैं। ग्रामीण इलाके में सभी एक दूसरे से परिचित होते हैं और सबको एक दूसरे के क्रियाकलापों की जानकारी होती है। ऐसे में नाम गुप्त रखते हुए गांवों के लोगों से नशा बेचने वालों की सटीक जानकारी ली जा सकती है।

इस अवसर पर एएसपी विक्रांत भूषण, अमित यशवर्धन, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बीपी राणा, डा. सुदर्शन पूनिया, सीएमजीजीए तान्या आदि अधिकारीगण व विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *