झज्जर / 13 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन झज्जर व चरखी दादरी की टीमों के बीच गवर्नमेंट पी.जी. नेहरू कॉलेज के ग्राउंड में शनिवार को क्रिकेट के टवेंटी-टवेंटी फारमेट में मैच खेला गया। झज्जर की टीम के कप्तान एवं डीसी श्याम लाल पूनिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। चरखी दादरी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 210 रन का स्कोर खड़ा किया। इस टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान जिला प्रशासन, झज्जर की टीम निर्धारित ओवर्स में आठ विकेट पर 192 रन ही बना पाई।
मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली चरखी दादरी की टीम के खिलाड़ी झज्जर जिला प्रशासन की मेजबानी के कायल हुए। जिला प्रशासन, झज्जर द्वारा मेंटेन किए गए स्टेडियम व अन्य व्यवस्थाओं के लिए चरखी दादरी की टीम के खिलाडिय़ों ने जिला प्रशासन, झज्जर की सराहना की। डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम ने जिला प्रशासन, चरखी दादरी की विजेता टीम को शुभकामनाएं दी व विनर्स ट्राफी भी भेंट की।
चरखी दादरी के सलामी बल्लेबाज डा. अभिषेक को 133 रन नॉट आऊट के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया। जबकि चरखी दादरी टीम के कप्तान एवं एडीसी डा. राहुल नरवाल को बेस्ट बॉलर चुना गया। वहीं झज्जर की ओर से खेलते हुए डा. संदीप को बेस्ट बैटसमैन चुना गया। वहीं मजबूत क्षेत्ररक्षण के लिए झज्जर टीम के कप्तान एवं डीसी श्याम लाल पूनिया को बेस्ट फील्डर चुना गया।
चरखी दादरी की टीम के टोप स्कोरर डा. अभिषेक (133 रन), डा. उपेंद्र (36 रन) व संदीप कुमार (21 रन) रहें। वहीं झज्जर की ओर से चरखी दादरी की टीम का एक विकेट डीएसपी राहुल देव ने लिया। वहीं झज्जर की टीम के टोप स्कोरर डा. संदीप (57 रन), डा. गजेंद्र (44 रन) व एसपी वसीम अकरम (37 रन) रहे।
वहीं चरखी दादरी की ओर से एडीसी डा. राहुल नरवाल व प्रशांत ने दो-दो विकेट लिए। मैच के उपरांत चरखी दादरी की टीम के कप्तान एडीसी डा. राहुल नरवाल ने झज्जर के कप्तान एवं डीसी श्याम लाल पूनिया को नियमित रूप से विभिन्न जिलों के प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्रिकेट सीरिज आयोजित करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त प्रदीप कौशिक व झज्जर की एसडीएम शिखा भी मौजूद रहे।