January 11, 2025

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के 330 मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप किए वितरित

0

बिलासपुर / 8 जून / न्यू सुपर भारत

शहीद अश्वनी  कुमार स्मारक राजकीय  वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला झंडुत्ता में विधायक जीतराम कटवाल ने  झंडूता  विधानसभा क्षेत्र के 330  मेघावी  विद्यार्थियों को श्रीनिवासा रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटॉप  वितरित किए । इस योजना के अंतर्गत दसवीं और 12वीं  तथा  स्नातक  की परीक्षा में मेरिट में आने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों तथा  कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं।  उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा के लिए बच्चों को बेहतरीन वातावरण भी उपलब्ध करवाया जा सके।

उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि विद्यार्थियों को गुणात्मक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें।  उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है तथा युवाओं की उर्जा के कारण ही समाज व देश आगे बढ़ सकता हैं।

उन्होंने पाठशाला में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल मैदान के लिए 20 लाख रु स्वीकृत करवाए  । 44 लाख रु स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय के लिए  स्वीकृत करवाए इस राशि से   स्कूल में  विभिन्न प्रकार के  कार्य किए जाएंगे  ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।

उन्होंने बताया 20 लाख रु से  छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय बनाने का कार्य प्रगति पर है । उन्होंने बताया  बच्चों को वेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए  7 करोड़ 50 लाख रु मल्टी स्टोरी  भवन बनाया जाएगा । इस भवन का  शिलान्यास शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन सांख्यान , पी आर सांख्यान, ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्मणा प्रधान राजेंद्र ठाकुर,ग्राम पंचायत झंडुत्ता प्रधान सत्या देवी,   स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दवेंद्र सिंह कंवर, व्यापर मंडल अध्यक्ष बलदेव सोनी, नोडल ऑफिसर हरिंदर पठानिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष मन्हास, जरनैल सिंह सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *