मामला दर्ज करने के उपरांत 15 दिन में भी नहीं की कार्रवाई
जातिसूचक शब्दों से दी जान से मारने की धमकी, बाप बेटा किए थे घायल
सुंदरनगर, 2 जनवरी (राजा ठाकुर):
सुंदरनगर के जड़ोल में बस चालक युवक बेटे और बाप से जातिसूचक गाली गलौच कर हथियारों से हमला करने के मामला दर्ज करने पर 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने महिला भड़क गई है। जिसके विरोध में ठारू की महिला सुधार समिति और दवारडू गांव संघर्ष समिति की महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है।
ठारू की महिला सुधार समिति के प्रधान सत्या देवी सुनीता देवी, पिंकी देवी कृष्णी देवी, दवारडू संघर्ष समिति के प्रधान चंदो देवी, मीना देवी सहित जीत राम और चुनी लाल ने सी.एम. को लिखित मांग पत्र भेज कर जाति सूचक गाली गलौच व ग्रिप आदि से हमले करने वाले आरोपिओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं नें आरोप लगाया कि सुंदरनगर पुलिस मामला दर्ज करने के उपरांत 15 दिन में कोई कारगर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे पीडि़त बाप बेटे सहित परिवार के सदस्यों को प्रताडि़त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को अनुसूचित जाति के बस चालक और इसके पिता पर कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां दी और चाकू व ग्रिप आदि से हमले में घायल किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इलाज भी किया। लेकिन आरोपिओं पर कार्रवाई की बजाय पीडि़तों से पूछताछ करने में ही पंद्रह दिन से बेवजह दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने सीएम से कहा कि आरोपी सरेआम धमकी देने पर उतर आए। जबकि पुलिस पूछताछ कर मामले को लटका रही है। पुलिस ने सोहन सिंह पुत्र जीत राम की शिकायत पर जान से मारने और जातिसूचक शब्दों में गाली गलौच करने का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि जड़ोल स्कूल के एक शिक्षक के बेटे है।
मामले में गुरबचन सिंह, डी.एस.पी. सुंदरनगर ने कहा कि बस चालक से मारपीट की घटना में एससी एसटी आट्रोसीटी एक्ट के तहत मामले में तफतीश चल रही है, जैसे तफतीश पूरी होगी, चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा।