उपायुक्तों के साथ प्रदेश में तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के आयोजन के संबंध में चर्चा
अम्बाला / 6 मई / न्यू सुपर भारत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर की अध्यक्षता में चण्डीगढ़ से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ प्रदेश में तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक मनदीप बराड़ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फेस थ्री के तहत 9 मई से 26 मई तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों को लगाए जाने का उद्देश्य एक लाख से कम सालाना आय वाले अति गरीब परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवा कर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है ताकि ऐसे परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1.80 लाख रूपए तक बढ़ाया जा सके।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पहले लगे मेलों में बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया गया है। फेस थ्री के तहत 9 मई से 26 मई तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान के अंतर्गत लगने वाले मेलों के दृष्टिगत वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उनकी अनुपालना के तहत कार्य किया जायेगा।
इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी सचिन गुप्ता, सीएमजीजीए शरद, एलडीएम पुनीत के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।