जिला में लिंगानुपात सुधार व कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने बारे हुआ विचार विमर्श
फतेहाबाद / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डिस्ट्रिक एप्रोप्रियेट अथोरिटी (पीएनडीटी) के चेयरमैन एवं सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत स्थानीय सेक्टर-3 पोलीक्लीनिक में जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लिंगानुपात में सुधार करने तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने हेतू गहनता से विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न हस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर रजिस्टर्ड करने बारे आए आवेदनों पर भी विचार विमर्श हुआ।
डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं पर कोई भू्रण जांच की शिकायत या संदेह हो तो इस बारे कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी कहीं लिंग जांच हो रही हो या कोई व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाए तो इस बारे उन्हें तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई लिंग जांच बारे शिकायत मिले तो तुरन्त सिविल सर्जन को बताएं, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे सम्मानित भी करवाया जाएगा।