Site icon NewSuperBharat

सरकारी व निजी संपत्ति के विरूपण को रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा व जानकारी प्रदान की

शिमला / 13 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

रिटर्निंग अधिकारी – 63 शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र भानु गुप्ता ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने बारे विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव की सफलता के लिए राजनीतिक दलों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अपेक्षित है। बैठक में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के प्रति आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रचार प्रसार के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री बिना अनुमति के सार्वजनिक व निजी संपत्ति पर  न  लगे इस संबंध में भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आश्वासन लिया गया ।

उन्होंने सरकारी व निजी संपत्ति के विरूपण को रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा व जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि नामांकन भरते समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है।

 चुनाव प्रचार की गरिमा को बनाए रखने तथा गलत व्यवहारिकता को ना अपनाने के प्रति भी जानकारी प्रदान की गई। रैली व जुलूस आदि के संबंध में भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए मार्गदर्शन के अनुरूप कार्य करने के प्रति अवगत करवाया गया ताकि आदर्श आचार संहिता की अनुपालन सुनिश्चित की जा सके।बैठक में राजनैतिक दलों में भाजपा, कांग्रेस तथा सीपीआईएम  प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version