Site icon NewSuperBharat

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऐजेन्डे में रखे बिन्दूओं के तहत सम्बधिंत विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो बारे चर्चा की

अम्बाला / 29 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एनजीटी विषय के तहत किए जा रहे कार्यो बारे सम्बधिंत अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और इस विषय के दृष्टिगत किए जा रहें कार्यो बारे सम्बधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सम्बधिंत एसडीएम बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़े।उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऐजेन्डे में रखे बिन्दूओं के तहत सम्बधिंत विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो बारे चर्चा करते हुए विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने सभी सम्बधिंत अधिकारियों को स्पष्ट किया कि इस विषय के दृष्टिगत जो भी रूप रेखा तैयार की जाती हैं, उसकी रिपोर्ट हर महीने देना सुनिश्चित करें। उन्होनें नगर निगम व नगर परिषद् के अधिकारियों को भी उनके विभागों से सम्बधिंत रिपोर्ट देने बारे निर्देश दिए।उपायुक्त ने बैठक के दौरान एनजीटी विषय के तहत अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जिले जहां पर भी नदियां, घग्गर, मारकण्डा एवं ड्रेने है वहां पर किसी भी सूरत में सीवरेज का पानी नहीं जाना चाहिए। सम्बधिंत एसडीएम अपने क्षेत्रों में इस कार्य पर निगरानी रखें।

उन्होनें कहा कि जो भी इससे सम्बधिंत रिपोर्ट हो वे भी उपायुक्त मुख्यालय पर दें। उन्होंने यह भी कहा कि चण्डीगढ़ मुख्यालय स्तर पर एनजीटी की गतिविधियों से सम्बधिंत हर विषय पर मोनिटरिंग की जाती हैं, इसलिए सम्बधिंत अधिकारी इस विषय के तहत जो भी कार्य किए जाने है, बेहतर समन्वय के साथ करें। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यालय स्तर पर दो जिलों की एनजीटी के तहत बैठक हो चूकी हैं और बैठक के दौरान पीपीटी के माध्यम से एनजीटी के तहत किए जा रहें कार्यो बारे जानकारी भी दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही दो अन्य जिलों की एनजीटी की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें अम्बाला भी शामिल हैं। इसलिए सम्बधिंत इस विषय के साथ बेहतर तरीके के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यालय स्तर की एक टीम द्वारा विजीट भी की जाएगी, इसलिए सम्बधिंत सभी तैयारियां रखें।  बैठक के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबन्धक नितिन मेहता ने उपायुक्त को एनजीटी के तहत ऐजेन्डे में रखे बिन्दूओं बारे विस्तार से जानकारी दी।

उन्होनें उपायुक्त को यह भी अवगत करवाते हुए बताया कि एनजीटी के तहत 14 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा हैं। उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे उपमंडल स्तर पर इस विषय के तहत परियोजनाओं से सम्बधिंत जो कार्य है उसकी इंस्पेक्शन भी करें। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट, प्लास्टिक वेस्ट, ई वेस्ट सैन्टर, बॉयोमेडिकल वेस्ट, प्लास्टिक चालान व अन्य बिन्दूओं बारे विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक नितिन मेहता, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, नगर निगम से एक्सईएन हरीश, जनस्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियन्ता कर्णबीर, उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ0 प्रेम सिंह, डीएचओ डॉ0 विरेन्द्र पूनिया, डॉ0 संजीव सिंगला के साथ-साथ सम्बधिंत अधिकारी मौजूद रहें।

Exit mobile version