बलविंदर सिंह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना, सहारा के लिए किया आवेदनः DC
ऊना / 19 मई / न्यू सुपर भारत
हरोली उप-मंडल के तहत आने वाले लोअर धर्मपुर निवासी बलविंदर सिंह का आज हरोली अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना दिया गया और उन्होंने प्रदेश सरकार की सहारा योजना के लिए आवेदन भी कर दिया है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि बलविंदर सिंह पैरालिसिस के चलते तंगहाली में जीवन जी रहे हैं और दिव्यांगता प्रमाण पत्र न होने के चलते उन्हें सहारा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
अब स्वास्थ्य विभाग ने उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना दिया है और बलविंदर ने सहारा योजना के तहत 3000 रुपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिया है। जल्द ही सरकार की ओर से उन्हें पेंशन की राशि प्रदान कर दी जाएगी। राघव शर्मा ने कहा कि सहारा योजना के साथ-साथ बलविंदर सिंह को दिव्यांगता पेंशन भी प्रदान की जाएगी, जिसके लिए उनका आवेदन शुक्रवार को भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुछ औपचारिकताएं पूर्ण न होने के चलते आज उनकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा बलविंदर सिंह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए अस्पताल तक लाने व घर वापिस पहुंचाने के लिए हरोली अस्पताल से एंबुलेंस स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भेजी गई थी।