Site icon NewSuperBharat

PGI के निदेशक ने किया निर्माणाधीन Satellite अस्पताल का निरीक्षण

ऊना / 18 जून / न्यू सुपर भारत

पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने आज जिला ऊना में निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रो. विवेक लाल ने जिला प्रशासन व पीजीआई सैटेलाईट अस्पताल का निर्माण कार्य कर रही कार्यकारी एजेंसी हाईट्स के अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी कार्य को अमलीज़ामा पहनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने चारदीवारी के शेष रहते कार्य को समय रहते पूर्ण करने को कहा ताकि पीजीआई सैटेलाईट सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लोगों को समर्पित किया जा सके।

प्रो. विवेक लाल ने कहा कि ऊना जिला व इसके साथ लगते पड़ोसी जिलों की जनता को पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर ऊना में ही चिकित्सा सुविधाएं मिलना आरंभ हो सके। उन्होंने बताया कि 450 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पीजीआई सैटेलाईट अस्पताल में करोड़ों रूपये के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जाएंगे।इसके अतिरिक्त प्रो. विवेक लाल ने क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना में चल रही पीजीआई की अस्थाई ओपीडी का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की तथा कुछ मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयों व ईलाज़ बारे भी बताया। निदेशक ने आरएच ऊना में पीजीआई की ओपीडी चलाने के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उप निदेशक पीजीआई कुमार गौरव धवन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ऊना सुखदीप सिंह सिद्धू, डॉ. रमन शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र राणा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version