Site icon NewSuperBharat

उद्यान एवं वानिकी कालेज नेरी में लेक्चरर के सीधे साक्षात्कार 9 को

हमीरपुर / 02 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उद्यान एवं वानिकी कालेज नेरी में वन्य प्राणी प्रबंधन विषय का एक लेक्चरर पीरियड आधार पर रखा जाएगा। यह पद सीधे साक्षात्कार से ही भरा जाएगा।

कालेज के डीन के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पद के लिए 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे  साक्षात्कार लिए जाएंगे। आवेदक वन्य प्राणी विज्ञान अथवा जूलॉजी में कम से कम एमएससी होना चाहिए तथा वह नेट या सेट पास हो।

पीएचडी डिग्री धारकों को नेट-सेट में छूट दी जा सकती है। वन्य प्राणी विज्ञान विषय के उम्मीदवार को तरजीह दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति लेक्चर एक हजार रुपये और एक दिन में अधिकत्तम 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-262901 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version