November 16, 2024

डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रदेश में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभान्वित करने के किए जा रहे हैं प्रयास : शिक्षा मंत्री

0

शिमला / 30 नवम्बर/ एन एस बी न्यूज़


डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रदेश में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बदलते परिवेश में शिक्षण व शैक्षणिक कार्यों में और अधिक विकास व गति लाई जा सके। यह विचार आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।


उन्होंने आज स्कूल में दो डिजिटल स्मार्ट क्लाॅस का शुभारंभ करते हुए बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थी घरों से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 9 हजार स्कूलों को एक्सट्रा माक्र्स एजुकेशन द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है। इसके द्वारा बच्चे अपने घरों में भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि साॅफ्टवेयर के माध्यम से बच्चे अपने पाठ को कम समय में अच्छे ढंग से सीख सकते हैं क्योंकि इसमें आॅडियो विजुअल इन्ट्रैक्शन एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है।


उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं, उनमें से अधिकतर लोगों ने सरकारी स्कूलों से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल अन्य प्रदेशों से काफी आगे हैं और नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की यही कोशिश रही है कि महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान की जाए, जिससे देश व प्रदेश का नाम ऊंचा हो।


इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में टाईलें लगवाने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दो लाख रुपये तथा स्कूल प्रबंधन को स्कूल की अन्य गतिविधियों के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने स्कूल की वार्षिक पुस्तिका का भी विमोचन किया।


कार्यक्रम में बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शहरी नीरज चांदला, उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा भाग चंद, उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा राजेश्वरी बत्ता, पार्षद संजीव ठाकुर, तनुजा चैधरी, मण्डलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकगण, बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *