ऊना/ एनएसबी न्यूज़ हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ऊना के जिला प्रधान चन्द्र केश धीमान ने, हिमाचल प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का हिमाचल के मण्डी जिला में खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी को रु 60 से बढा कर रु 100 करने का खुले मन से स्वागत किया है
अत: जिला प्रधान ने मुख्यमंत्री महोदय जी से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार हिमाचल के खिलाडी खेलो में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे है उसी तरह हर वर्ष उपमंडल स्तर से ले कर राष्ट्रीय स्तर तक हिमाचल प्रदेश के नन्हे वैज्ञानिक भी बाल विज्ञान सम्मेलनों में भाग लेते है और हर वर्ष हिमाचल का नाम रोशन करते है । इन सम्मेलनों में भाग लेने के लिए बच्चों का उपमंडल स्तर तक का आने जाने तथा भोजन का खर्च सम्बंधित पाठशाला ही वहन करती है।परन्तु छठी से आठवीं तक के बच्चो को इन बाल विज्ञान सम्मेलनों में भाग लेना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि शिक्षा के अधिकार के अनुसार हम बच्चो से कोई फंड नहीं लेते है । नवमी से बाहरवीं के बच्चो का खर्च तो विज्ञान फंड या अमल्गामेतीड फण्ड से किया जाता है । स्थानीय स्कूल या विज्ञान अध्यापक आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों का खर्च खुद वहन कर के इन की प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं बाकि का सारा खर्च (HIMCOSTE) हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवम् पर्यावरण परिषद शिमला अन्य सारे खर्च वहन करती है जो कि हर वर्ष 50 से 60 लाख रूपए उपमंडल से राष्ट्रीय स्तर तक का खर्च होता है । हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवम् पर्यावरण परिषद का विज्ञान अध्यापक संघ दिल से धन्यवाद करता है। हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जी ने इस बाबत प्रदेश शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी से भी आग्रह किया था उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को बाल विज्ञान सम्मेलनों छठी से आठवीं तक के बच्चो को टी ए, डी ए की व्यबस्था करने का पूरा विश्वास दिलवाया था लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं। इसके साथ ही जैसे एक बच्चा अगर NCC , NSS और खिलाडी राष्ट्रीय स्तर अच्छा प्रदर्शन करता है जो उसके लिए प्रदेश पर उच्च शिक्षा एवम नोकरियो में कोटा देने का प्रावधान है हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि जो भी नन्हे वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करे उनको प्रदेश सरकर कि तरफ से एक प्रशसनीय पत्र दिया जाए जो उनको बाद में विज्ञान कि उच्च पढाई और आगे चल कर उनकी जिंदगी में काम आ सके,हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपाई जी ने एक नारा दिया था जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जय अविष्कार का नारा दिया है अगर हिमाचल सरकर भी हमारी मांगो को पूरा करती है तो यह भी हमारे देश के प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने में मील का पत्थर सावित होगा जिला ऊना विज्ञान अध्यापक संघ प्रदेश क़े मुख्यमन्त्री और प्रदेश शिक्षा मंत्री जी से आग्रह करता है वो इस मांग को अति शीघ्र पूरा करे जिससे हिमाचल के नन्हे वैज्ञानिक भी बढ़ चढ कर बाल विज्ञान सम्मेलनों में हिस्सा ले और प्रदेश ही नही राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करे