अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
ऊना /24 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
जिला के हरोली, थाना कलां, अंब, मुबारिकपुर और कलोह में 18 समूहों में जेबीटी, एलटी, टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल अध्पायकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय कार्यशालाएं आज संपन्न हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए डाइट प्रधानाचार्य देहलां देवेंद्र चौहान ने कहा कि निष्ठा के अंतर्गत केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत एनसीईआरटी द्वारा पूरे देश के अध्यापकों की व्यावसायिक प्रगति व उन्नति के लिए बनाए गए मॉड्यूल्स पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।चौहान ने कहा कि कार्यशालाओं में अध्यापकों से बच्चों में विषय वस्तु की समझ बनाने हेतु उनकी अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई। साथ ही बच्चों को रोचक, आनंदपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा अध्यापकों को पोक्सो एक्ट के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। शिक्षकों से आधुनिक तकनीक व संसाधनों के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को आसान व रुचिकर बनाने पर भी जोर दिया गया। देवेंद्र चौहान ने बताया कि इन कार्यशालाओं में वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय से डॉ. मुंजला ने भी संबोधित किया और इनके आयोजन के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यशालाओं की सफलता के लिए जिला में 31 रिसोर्स पर्सन ने अहम भूमिका निभाई।