ऊना / 26 मई / राजन चब्बा
हिमाचल प्रदेश में अमित शाह ने अम्ब में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। ऊना जिला के अम्ब में हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार करते हुए अमित शाह ने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी, घोटालेबाजी और संस्थानों पर ताला लगाने का काम किया है। हमीरपुर के तीन प्रमुख शिक्षा संस्थाओं की भी कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लोगों से सवाल पूछा ₹1500 मिला क्या?, नौकरियां मिली क्या?