धूमल का आवास समीरपुर बना सत्ता का केंद्र
धूमल का आशीर्वाद लेने के लिए नेताओं में होड़
हमीरपुर / 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
जिस तरह वीरभद्र सिंह का आवास होली लॉज कभी हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सत्ता का केंद्र था, उसी तरह प्रेम कुमार धूमल का आवास समीरपुर आज सत्ता का केंद्र बन गया है। प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद लेने नेता समीरपुर जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही धूमल का आशीर्वाद लेने के लिए नेताओं में होड़ शुरू हो गई। बीती रात कांग्रेस के बागी और धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा भी समीरपुर पहुंचे और धूमल का आशीर्वाद लिया.
सुधीर से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, इंडिपेंडेंट MLA होशियार सिंह और आशीष शर्मा समेत अन्य लोगों ने भी धूमल का आशीर्वाद लिया । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी समीरपुर पहुंचे और धूमल से आशीर्वाद लिया.
अब प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी का हर नेता धूमल का आशीर्वाद मांग रहा है. प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।