रामपुर बुशहर / 01 अक्तूबर / मीनाक्षी
नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के डिजटल कमेटी के सदस्य ध्रुव शर्मा ने प्रैस नोट के माध्यम से प्रैस में ज़ारी व्यान मे कहा की प्रदेश भाजपा सरकार आखिर रामपुर के अस्पताल में कब सुधारेगी स्वास्थ्य सेवाए खनेरी अस्पताल में चरमरा गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को मध्यनजर रखते हुए ध्रुव शर्मा ने कहा की रामपुर अस्पताल मे एक्सरे के बाद अब ब्लड टेस्ट भी बंद हो चुका है। उनका कहना है कि दो सालों से जब से प्रदेश में भाजपा का शासन आया है तब से रामपुर में अल्ट्रासाउंड भी नहीं हो रहे है। मरीज मजबुरी में निजी क्लीनिक में 800 रुपये चुका रहे है। ध्रुव शर्मा ने कहा की अब चार जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले खनेरी अस्पताल में तीन सप्ताह से एक्सरे भी नही हो रहे है। अस्पताल के हाल इतने खस्ते हो गए की ब्लड टेस्ट की सेवाए भी बंद पड़ी है। वहीं पिछले दो वर्षों से अस्पताल में आधे डॉक्टर न होने से सैकड़ों मरीज खासे परेशान है। ऐसे में अस्पताल पहुंचने वाले हजारों मरीजों को या तो निजी अस्पतालों में जाकर अधिक पैसे खर्च कर उपचार करवाना पड़ रहा हैं या शिमला के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग चार जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रही हैं। इसके चलते क्षेत्र के लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति खासा रोष है। शर्मा ने कहा की खनेरी अस्पताल चार जिलों का मुख्य केंद्र बिदू, स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराईगौर हो कि रामपुर के खनेरी अस्पताल शिमला, किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिले का केंद्र बिदू होने के कारण यहा उपचार को सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं। लेकिन इन दिनों यहां स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई है। अस्पताल में कुल 32 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से लगभग 12 डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं। अस्पताल में बीते दो वर्ष से अल्ट्रासाऊड डाक्टर का पद रिक्त पड़ा है। ऐसे में यहां उपचार को पहुंचने वाले मरीजों को निजी क्लीनिक में जाने को मजबूर होना पड़ता है। अस्पताल में दो रेडियोग्राफर और सात पद एमबीबीएस के रिक्त पड़े हैं। अस्पताल में 20 डॉक्टरों के होने के बावजूद भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही। अस्पताल के ओपीडी में जा कर प्रदेश कांग्रेस के डिजटल कमेटी के सदस्य ध्रुव शर्मा ने देखा कि अस्पताल में रोजाना 900 से 1000 के करीब मरीज पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में अहम डॉक्टर नही होने से मरीजों को निजी क्लीनिकों में उपचार कारवान पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के बनते ही खनेरी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में रोक लग गई है । उन्होंने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जल्द इस अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को प्रमुख्ता से भरने और ब्लड टेस्ट और एक्सरे मशीन को ठीक करने की प्रैस के माध्यम से मांग की है। ताकि क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को परेशानियों का समाना न करना पड़े।अगर प्रदेश सरकार ने इस पर संगयान नही लिया तो आने वाले मुख्यमंत्री या किसी अन्य मंत्री का करेंगे रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आने का विरोध करेंगे काले झण्डो से स्वागत।
फोटो कैप्शन 1रामपुर बुशहर : प्रदेश कांग्रेस के डिजटल कमेटी के सदस्य ध्रुव