November 16, 2024

कुल हिंद किसान सभा 7 अक्तूबर को डी.सी कार्यालय के समक्ष देगी धरना-सुरजीत सिंह ढ़ेर

0

नंगल,01अक्तूबर (अशोक चोपड़ा):

कुल हिंद किसान सभापंजाब जिला कमेटी रूपनगर की मीटिंग कामरेड सुरजीत सिंह ढ़ेर की अगुवाईमें पंडित राम किशन भड़ौलियां भवन में हुई। मीटिंग में किसान सभा केप्रदेश उपप्रधान कामरेड तरसेम सिंह भलड़ी विशेष तौर से पहुंचे औरकिसान सभा की ओर से 7 अक्तूबर को दिए जा रहे धरने पर विचार-चर्चा की।         

 इस मौके पर जिला सचिव महिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बतायाकि  7 अक्तूबर को जिलाधीश रूपनगरकार्यालय के समक्ष जिन मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है, उनमेंकिसानों को कर्जा माफ करवाना, हर तरह की फसल का मंडीकरण यकीनीबनाना, फसलों को नुकसान से बचाने के लिए जंगली जानवरों व आवारा पशुओंका ठोस बंदोबस्त करना, बाढ़ प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देना,बढ़ाए गए बिजली की कीमतों को वापिस लेना, सतलुज व स्वां नदी का चैनेलाईजेशन करना, भनुपली से बिलासपुर रेलवे लाईन के कार्य में आनेवाली जमीनों का  किसानों को हिमाचलपैट्रन पर मुआवजा देना व एक परिवारिक सदस्या को नौकरी देना आदि हैं।उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर के धरने में डी.सी के जरिए मुख्यमंत्री कोमांग पत्र भिजवाया जाएगा। इस मीटिंग में भजन सिंह संदोआ, हरजाप सिंह,विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

फोटो : मीटिंग करते हुए कुल हिंद किसान सभा पंजाब जिला कमेटी के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *