December 23, 2024

नगर निगम धर्मशाला की आरक्षित सीटों की अधिसूचना जारी

0

????????????????????????????????????

धर्मशाला / 20अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां नगर निगम धर्मशाला की सीटों के आरक्षण की अधिसूचना जारी की है। वार्ड नम्बर-1 फरसेटगंज महिला के लिये, वार्ड नम्बर-2 भागसूनाग महिला के लिये, वार्ड नम्बर-3 मैक्लोडगंज सामान्य, वार्ड नम्बर-4 कश्मीर हाउस सामान्य, वार्ड नम्बर-5 खजांची मोहल्ला महिला के लिये, वार्ड नम्बर-6 कोतवाली बाजार सामान्य, वार्ड नम्बर-7 सचिवालय महिला के लिये, वार्ड नम्बर-8 खेल परिसर अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर-9 सकोह सामान्य, वार्ड नम्बर-10 श्याम नगर  अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर-11 राम नगर सामान्य, वार्ड नम्बर-12 बडोल महिला के लिये, वार्ड नम्बर-13 दाडी सामान्य, वार्ड नम्बर-14 कंड अनुसूचित जाति की महिला के लिये, वार्ड नम्बर-15 खनियारा महिला के लिये, वार्ड नम्बर-16 सिद्वपुर अनुसूचित जनजाति के लिये तथा वार्ड नम्बर-17 सिद्वबाड़ी अनुसूचित जनजाति महिला के लिये आरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *