31 जुलाई को होडल व शीला चौंक में बिजली बंद रहेगी
धर्मशाला / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल, सिद्वपुर ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि होडल गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने और नई 11 केवी लाइन के कार्य के लिये होडल, शीलाचौक, निरंकारी भवन, पेट्रोल पंप शीला चौंक और इसके आस-पास के क्षेत्र में 31 जुलाई, 2020 को कुछ समय के लिये विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।