Site icon NewSuperBharat

महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सरवीन चौधरी

धर्मशाला / 6 अगस्त / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सुदृुढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं।

सरवीण चौधरी आज शनिवार को  शाहपुर  विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत   ऊप्पर लंज   में अपनी ऐच्छिक निधि से महिला मन्डलों को 10- 10 हजार के  चेक वितरण   के उपरांत बोल रहीं थीं।

सरवीण ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली जुलाई से सरकारी बसों में महिलाओं का आधा किराया किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिये वे और उनकी सरकार हमेशा तत्परता   से कार्यशील है और भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य के लिये आगे आते रहेंगे। उन्होंने महिला मण्डलों से सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध और समाजसेवा तथा  जरूरतमंद लोगों के कार्यों के लिये हमेशा आगे आने का आहवान किया।

 इस अवसर पर बीडीओ कांगडा  के एस राणा, एक्सईएन जल शक्ति सुमित कटोच,  एसडीओ जल शक्ति अजय कुमार, एसडीओ  लोक निर्माण विभाग अनुराग, एसडीओ विद्युत कुंदन सिंह, प्रधान फेरा रेखा देवी, उप प्रधान सतिन्दर सिंह, बीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह, प्रधान लंज खास आशा देवी,  पूर्व प्रधान लंज रमेश,  जोगिंदर सिंह,  महिला मंडल सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग  उपस्थित रहे ।

Exit mobile version