5 मार्च को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला / 3 मार्च / एन एस बी न्यूज़
सहायक कार्यकारी अभियंता, विद्युत उपमण्डल-एक चरण सिंह कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के चलते विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण दाड़नू, गमरू, हाऊसिंग बोर्ड कलोनी, पवेलियन होटल, कंड, इन्द्रू नाग, अप्पर बड़ोल, बनगोटू, ज्यूल, चौला, जियोल, गांव ब्लोस्म रिजोर्ट व कुछ हिस्सा सिद्धपुर इत्यादि क्षेत्रों में 5 मार्च (वीरवार) को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में अगले दिन यह कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।