Site icon NewSuperBharat

20 जुलाई को योल फीडर में बिजली रहेगी बंद

धर्मशाला / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी योल फीडर में 20 जुलाई, 2020 को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत लाईनों के उचित रख-रखाव व नया ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान योल, योल बाजार, टिक्कालहसेर, चतहेड लहसर, बन्नी, बनोरडू, नरवाणा, कस्बा, नरवाणा बाजार, तंगरोटी खास, तंगरोटी, स्लेट गोदाम, कलुइबार्ग, उथड़ाग्रां और कॉड तपोवन इत्यादि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।   

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version