स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2022 के लिए डीईएलईडी सीईटी की प्रवेश परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 140 परीक्षा केन्द्रों में दिन 19 जुलाई को
धर्मशाला / 18 जुलाई / विक्रम चंबियाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2022 के लिए डीईएलईडी सीईटी की प्रवेश परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 140 परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 19 जुलाई को करवाया जा रहा है। जिला शिमला में COVID-19 के कारण शिमला के बालूगंज में यहां यह परीक्षा केंद्र है। वहीं के इलाके को सील कर दिया है। इसलिए उसकी जगह पर दूसरे स्थान को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र -3451 -GOVT SR SEC SCHOOL BOILEAUGANJ-SHIMLA के Area को सील कर दिया गया है। जिस कारण इस परीक्षा केंद्र 3451 को बदल कर इस के स्थान पर परीक्षा केन्द्र 3869-Crescent Sr. Sec. School Totu Shimla बनाया गया है। अतः जिन अभ्याथियों को 3451-BOILEAUGANJ-GOVT SR SEC SCHOOL SHIMLA परीक्षा केंद्र दिया गया है, वे सभी अभ्यार्थी अपने नए Admit Card बोर्ड कार्यालय की वेवसाइट www.hpbose.org से प्राप्त करें। उपरोक्त के संदर्भ में अतिरिक्त जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष न. 01892-242192, पर सम्पर्क कर सकते हैं।