कोविड टीकाकरण के लिए 64 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत :
कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 64 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, खैरा, सुलह, धीरा, फरेढ़, जैंद बलोटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, गरान, सथाना, लोहारा, हटली, दीनी, गंगथ ब्लाक के गंगथ, जसूर, बासा वजीरां, हटली जम्बाला, सिम्बली, सुकहार, अटारा, नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, इंदौरा ब्लॉक के इंदौरा हगवाल, मलारी, सीरत, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, कुन्डलीहार, अधवानी, महादेव, पीहरी, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, पपरोला, मोलग, गुनेहड़, महाकाल, सेहल, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, नरवाणा खास, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बट्ट, हवाल, ढन्गर, कोटला दुराणा, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, सनौरा, बसनूर, भरूप लाहड़, भनाला, मकरोटी, रैत, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, हारसी, केलान, बछवाई, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी और टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।