Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य मंत्री ने देहरा में बच्चों को पिलाई पोलियो की वैक्सीन

धर्मशाला, 14 फरवरी / राजन चब्बा

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने आज सिविल अस्पताल देहरा में बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1,22,265 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किये गये हैं तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल इत्यादि स्थानों पर 22 ट्रॉजिट पॉइंट पोलिंग बूथ लगाए गये हैं, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिये जिला भर में 4280 टीम के सदस्य नियुक्त किये गये हैं जो 2013 सुपरवाईजरों की देख-रेख में यह सदस्य कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी सदस्य आज 14 फरवरी को दिन में बूथ पर दवाई पिलाएंगे और 15 तथा 16 फरवरी को घर-घर जाकर इस अभियान में छूटे बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी।
  000 
 

Exit mobile version