धर्मशाला / 19 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
जिला क्षय रोग निवारण समिति की बैठक आज वीरवार को धर्मशाला के डीआरडीए हाल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कांगड़ा में अगामी आयोजित होने वाले हिम सुरक्षा अभियान, जोकि 25 नवंबर से 27 दिसंबर, 2020 से पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा के क्रियान्वयन के बारे में मुख्य रूप से चर्चा की गई।
एडीएम ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को एकजुट होकर पूरी लगन से कार्य करने के निर्देश दिए तथा इसके लिए सभी स्वास्थ्य टीमों को ट्रेनिंग, जरूरी सामग्री जिला में शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए।
हिम सुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक विशेष और अलग कार्यक्रम है जोकि लोक सेवा भाव से तीनों कार्यक्रमों जिसमें टीबी, करोना और कुष्ठ रोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग तथा आशा वर्करों के द्वारा 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक घर-घर जाकर एक्टिव केस फाइंडिंग स्क्रीनिंग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस अभियान में सभी की बाय-लिटरल स्क्रीनिंग की जाएगी जिसमें कोविड के सस्पेक्ट का टेस्ट टीबी के लिए व टीबी के सस्पेक्ट्स का टेस्ट कोविड के लिए किया जाएगा। इस के साथ हाई रिस्क ग्रुप, पापुलेशन की मुख्य रूप से इस अभियान में टीबी व करोना के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान सभी खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग आयुर्वेद, आईसीडीएस विभाग और पंचायती राज द्वारा एक टीम के रूप में जाकर सभी घरों, गांव व शहरों में रहने वाले मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी कवर किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने सभी अधिकारियों को हिम सुरक्षा अभियान के बारे में सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे व इसमें लक्षणों के आधार पर होने वाले संक्रमण का शीघ्र पता लगाकर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरिन्द्र, डॉ. दीपाली, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा, डॉ.सोनम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
000