धर्मशाला / 19 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज धर्मशाला परिधिगृह में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन की गुणवता का खास ध्यान रखा जाए व समय-समय पर गुणवत्ता की जाँच के लिए सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजे जाएं।
इस दौरान उन्होंने जिला में खाद्य सामग्री की उपलब्धता का भी ब्यौरा लिया व उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में जहां थोक गोदाम निजि भवनों में चल रहें है उन स्थानों पर गोदाम निर्माण हेतू भूमि का चयन कर आगामी आवश्यक कार्यवाही अतिशीघ्र अमल में लाई जाए। उन्होंने निरीक्षक वर्ग को निर्देश दिए कि खुले बाजार में भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा जमाखोरी व मुनाफाखोरी पर भी विशेष नजर रखी जाए तथा अनियमितताएँ पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।
इस अवसर पर जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले नरेन्द्र कुमार धीमान, मण्ड़लीय प्रबन्धक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम खीमी राम शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक कुलभुषण शर्मा, निरीक्षक रैत सुरेश कुमार, निरीक्षक कांगड़ा विक्रम कुमार व निरीक्षक धर्मशाला ग्रामीण क्षेत्र अभिमन्यु तथा अन्य निरीक्षक उपस्थित रहे।