December 28, 2024

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 17 नवम्बर कोडाडासिबा के प्रवास पर

0


धर्मशाला / 16 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ::

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे हेलीकाप्टर के माध्यम से देहरा तहसील के तहत भाडल मैदान पहुचेंगे। इसके उपरातं वे 11ः20 बजे डाडासिबा पहंुचेंगे जहां वे डाडासिबा स्वास्थ्य संस्थान लेवल-।।। का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त कार्यालय भवन डाडासिबा और 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

सरकारी  प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री 12ः15 बजे कोटला बेहड  पहुचेंगे जहां वे दुर्गेण-भाली, पक्का टियाला-पपलोथर, काहनपुर नगोह करांत सड़कों के उन्नयन के कार्य का शिलान्यास रखेंगे। इसके अलावा वे गुम्मी खड्ड पर बने पुल, कोटला खड्ड पर बने पुलों का उद्घाटन करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके अलावा रक्कड़ फार्मेसी कॉलेज के भवन तथा पशु ओषधालय कोटला बेहड की आधारशिला रखेंगे और गमरूर, बरनेल और बोहाला गांवों के लिये उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे पेयजल योजनाओं कस्बा कोटला, संसारपुर टैरेस, डुक्की कस्बा, नंगल बस्सी पटटी तहसील जसवां के उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना भलवान के एक्सटेंशन के कार्य की आधारशिला रखेंगें। मुख्यमंत्री इसके अलावा कस्बा कोटला-कोई सड़क तथा बरनेल-पाैंग बांध व बरनेल-धीमान बस्ती सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजना रिरी कुठेडा और सब स्टेशन कस्बा कोटला की आधारशिला रखेंगे।


सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री कोटला बेहड में स्थानीय लोगों से मुखातिब होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2ः30 बजे संसारपुर टैरेस पहंुचेंगे। मुख्यमंत्री 3ः45 बजे तलवाडा हेलीपैड से शिमला के लिये रवाना होंगे।
               000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *