November 22, 2024

‘जनमंच’ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वकांक्षी मंचः राकेश पठानिया***11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

0

धर्मशाला / 08 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

वन, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कृष्ण नगर मेें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘जनमंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है। इसका मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों के निपटारे की ऐसी व्यवस्था करना है, जिससेे लोगों को सरकारी कार्यालयों को चक्कर न लगाने पडें और उनकी शिकायतों का घरद्वार निपटारा सुनिश्चित हो।


  राकेश पठानिया ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ शुरू की है। इसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, जिसका एक निश्चित अवधि में सम्बन्धित विभाग द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सेवा लोकप्रिय हो चुकी है और जनता की अधिकतर शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो रहा है।  कार्यक्रम में क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। इनमें सकड़ी, बही, गदियाड़ा, माहलपट्ट, कुंसल, बंदिया, कुदैल, महाकाल, चौबीन, सुनपुर तथा धानग पंचायतों के लोग शामिल रहे।


  जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 61 मामले प्रेषित हुए जिनमें से 60 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शेष सभी समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
  कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में 79 जनसमस्याएं प्राप्त हुईं थीं जिनका निपटारा किया जा चुका है।
  जनमंच दिवस पर आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 52 और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में करीब 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं बारे जानकारी दी। इस दौरान 30 लोगों के कोविड टेस्ट भी किये गये।


  वन मंत्री ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ के तहत पौधा रोपा। उन्होंनेे कहा कि यह बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है। यह मुहिम लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी।
  बैजनाथ के कृष्ण नगर में जनमंच आयोजित करने के लिए कार्यक्रम में लाभान्वित हुए लोगों ने प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने हिमाचल सरकार की घरद्वार पर उनकी समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान करने की सराहना की और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश सरकार के प्रति भी आभार प्रकट किया।


  इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, उपायुक्त राकेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन,  सीएमओ गुरूदर्शन गुप्ता, एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा, भाजपा जिलाध्यक्ष भीखम कपूर सहित पुलिस व अन्य विभागों के जिला स्तर के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *