November 23, 2024

सरवीन चौधरी ने किया 36.32 लाख रुपये से निर्मित विद्युत उपमंडल भवन का उद्घाटन *** सुधेड़ में किया 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया का शिलान्यास

0

धर्मशाला, 30 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आज चड़ी में 36.32 लाख रुपये की लागत से निर्मित विद्युत उपमंडल चड़ी के भवन का उद्घाटन करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि चड़ी विद्युत उपमंडल के तहत 24.35 लाख रुपये व्यय करके विद्युत ट्रांसफार्मरों और एचटी व एलटी लाईनों के कार्य किये जा चुके हैं जबकि विद्युत उपमंडल में 33 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि लांझनी और शिवनगर में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1.5 किलोमीटर लम्बी 11 केवी एचटी लाईन डाली गई है जिस पर 5 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। इसके अलावा 2 लाख रुपये की लागत से डढम्ब और राख में डीडीयू स्कीम के अन्तर्गत लगभग एक किलोमीटर लम्बी एलटी लाईन बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि चड़ी में 1 लाख 25 हजार रुपये व्यय करके 25 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 1.50 लाख रुपये से लांझनी में 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बण्डी में डीडीयू ग्राम ज्योति योजना में 1.5 लाख रुपये से आधा किलोमीटर लम्बी एलटी लाईन तैयार की गई है जबकि मैटी में 4 लाख 70 हजार रुपये से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि घरोह, घेरा और गरयालू बस्ती में कम वोल्टेज़ को सुधारने के लिये 8.40 लाख रुपये से 2 किलोमीटर लम्बी एलटी लाईन बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल चड़ी के तहत मुख्यमंत्री रोशनी योजना में गरीबी बीपीएल परिवारों को लगभग 40 नये कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। इसी योजना में भित्तलू गांव की विद्या देवी और जम्बली गांव के भीम सिंह के परिवारों के लिये 4 लाख रुपये व्यय करके एक किलोमीटर लम्बी एलटी लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होेंने बताया कि नोहली में 25 लाख रुपये करके 25 केवीए का ट्रांसफार्मर और एचटी तथा एलटी लाईन बिछाई जा रही है। उन्होंने बताया कि घरोह में 3 लाख रुपये व्यय कर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डढ़म्भ में 3 लाख 30 हजार रुपये व्यय करके 100 केवीए के स्थान पर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा कल्याड़ा गरयालू बस्ती में एक लाख रुपये व्यय कर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल नम्बर दो धर्मशाला के तहत धार में 63 केवीए ट्रांसफार्मर तथा एचटी व एलटी लाईन, बोह में 100 केवीए ट्रांसफार्मर तथा भत्तला में एक फेज़ से 3 फेज़ की विद्युत लाईन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा सब स्टेशन बल्ह को 25 केवीए से 63 केवीए करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि टैंगल बोर्ड 100 केवीए सब स्टेशन और एचटी लाईन और 63 केवीए भत्तला का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में सड़को के उन्नयन व मरम्मत के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 30 लाख रुपये व्यय कर चम्बी-धर्मशाला सड़क तथा 25 लाख रुपये व्यय करके  चड़ी-अनसुई सड़क पर टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा 1.12 करोड़ रुपये से बन रहे कैंट नाला पुल तथा 1.08 करोड़ की भित्तलू-कुट सड़क का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 लाख रुपये से  सुधेड़-धार सड़क और 30 लाख रुपये से चड़ी-भित्तलू सड़क पर टारिंग का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा।
इसके उपरांत उन्होंने सुधेड़ उपरली में 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पुलिया का शिलान्यास किया तथा लांझणी में 3 लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सामाजिक न्याय मंत्री ने सुधेड़ में इंटरलॉक टाईल के कार्य के लिये 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान सरवीन चौधरी ने चड़ी, सुधेड़ और लांझणी मेें महिला मंडलों को चैक तथा बीज भी वितरित किये।
इस अवसर पर प्रधान चड़ी सरला देवी, प्रधान सुधेड़ सपना देवी, प्रधान लांझनी अंजू देवी, एडवोकेट दीपक अवस्थी, पूर्व चेयरमैन अश्वनी, अमरीश परमार, विद्युत विभाग से बीएल ठाकुर, एक्सईएन विद्युत विभाग पुनीत सोंधी, एसडीओ विद्युत् जितेंद्र प्रकाश, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विवेक कालिया, एसडीओ आईपीएच अनीश ठाकुर, एक्सईएन विद्युत धर्मशाला विकास ठाकुर तथा क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *