ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
धर्मशाला/ 21अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
निदेशक पंजाब नैंशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्थान महेंन्द्र शर्मा ने आज 10 दिन के खुम्ब उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में सहायक नियत्रंक आर सेटी हिमाचल प्रदेश डॉ0 अमंविका साहू, ईडीपी एसैसर सुरेश कुमार एवं सम्स्त आर सेटी स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।
महेंन्द्र शर्मा ने बताया कि यह कोर्स पूर्ण रूप से निःशुल्क करवाया गया। भविष्य में भी यह संस्थान इसी तरह के कोर्सिस करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कि आने वाले दिनों मे संस्थान डेयरी फॉर्मिंग एवं केचुआ खाद, ब्युटी पार्लर, 30 दिन का मोबाईल रिपेयरिंग, 30 दिन का प्लंबिंग का कोर्स 13 दिन का कृषि उद्यमी का कोर्स करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक सिविल लाईन धर्मशाला स्थित प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूरभाष नंबर 94180-20861 एवं आफिस नंबर 01892.227122 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिसके माघ्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वंय रोजगार स्थापित करने के लिए हमारे माध्यम से जिला के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।