Site icon NewSuperBharat

26 सितम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला / 24 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सहायक कार्यकारी अभियंता अमर सिंह कपूर, विद्युत उपमण्डल-दो, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी.बगली फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अंसौली, पटौला, कंदरेड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर व लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह तथा साथ लगते क्षेत्रों में 26 सितम्बर, 2020 (शनिवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य दूसरे दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version