शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग करवायेगा 60 किलोमीटर टायरिंग: सरवीण
धर्मशाला / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कांगड़ा उपमंडल के अन्तर्गत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की 60 किलोमीटर टायरिंग का कार्य इस सीजन में प्रस्तावित है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी।
उन्होंने बताया कि गगल की 20 किलोमीटर, शाहपुर की 15 किलोमीटर तथा लंज की 25 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग की जायेगी जिस पर लगभग 780 लाख रुपये व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त शाहपुर में 100 बिस्तर का अस्पताल 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जायेगा। इसके साथ शाहपुर में 70 लाख रुपये की लागत से ट्रेजरी भवन तथा 2.39 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई शाहपुर में एटीसी भवन तैयार किया जायेगा बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कांगड़ा मंडल विजय कुमार वर्मा, एसडीओ शाहपुर बलवीत, एसडीओ गगल विवेक कालिया, एसडीओ लंज हिमांशु वर्मा और अन्य अधिकारी शामिल हुए।