धर्मशाला / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान ग्राम पंचायत पासू में बन रहे ओबीसी भवन का मुद्दा गूंजा। विधानसभा में धर्मशाला विस क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने क्षेत्र के अंतगर्त ओबीसी भवन
निर्माण कार्य लंबित होने को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से प्रश्न किया था कि भवन का निर्माण कार्य कब तक प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस पर जवाब देते हुए सहकारी मंत्री ने जवाब दिया कि धन की उपलब्धता न होने के कारण भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ है, जबकि धन की उपलब्धता होने के बाद इस भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौर रहे कि ग्राम पंचायत पासू के तहत ओबीसी भवन का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। ओबीसी भवन निर्माण को लेकर अभी तक पिल्लर ही लगे हुए हैं, जबकि इससे आगे यह निर्माण कार्य नहीं बढ़ा है। अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर विधायक विशाल नैहरिया पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिले थे और ओबीसी भवन निर्माण को लेकर धन की मांग की थी। जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही निर्माण कार्य के लिए धन मुहैया करवा दिया जाएगा।